पीलीभीत, सितम्बर 12 -- पूरनपुर। नगरपालिका बोर्ड की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित हुए। इस दौरान गृह कर की सर्वे कराने और मानचित्र के शुल्क पर बढोत्तरी करने सहित कई प्रस्ताव पास हुए। बृहस्पतिवार को नगर पालिका सभागार में अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जीआईएस सर्वे, भवन मानचित्र के शुल्क पर बढ़ोतरी पर विचार किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी एजाज अहमद ने बताया कि नगर क्षेत्र के नक्शा को विनियमित क्षेत्र का प्रस्ताव शासन को पूर्व में भेजा जा चुका है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत डीपीआर प्रकाश व्यवस्था एवं सड़क के लिए भेजने को कहा गया है। इस दौरान वसूली कर्ताओं को स्वकर प्रणाली के अंतर्गत फिर से गृह कर की सर्वे करने को निर्देशित किया गया। विचार विमर्श के बाद बैठक...