बुलंदशहर, जुलाई 15 -- नगर पालिका ने बोर्ड बैठक की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बैठक का एजेंडा जारी कर दिया गया है। आगामी 16 जुलाई को नगर पालिका सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा। ठेके पर चल रही दस वार्डों की सफाई के लिए नगर पालिका अब 250 सफाई कर्मचारी आउट सोर्सिंग से रखे जाने का प्रस्ताव बैठक में रखा जाएगा। नगर पालिका बोर्ड बैठक में करीब पांच करोड़ रुपये के विकास कार्यों के साथ कुल 50 प्रस्तावों पर सदन में चर्चा की जाएगी। इस दौरान शहर में विभिन्न मद से प्राप्त धनराशि विकास कार्य, पूर्व में जारी किए गए टेंडर की स्वीकृति समेत अन्य प्रस्तावों पर चर्चा होगी। बताते चलें कि काफी लंबे समय से नगर के दस वार्डों की सफाई ठेके पर कराई जा रही थी। पालिका की ओर से पांच बार टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने के बाद भी सफाई प्रक्रिया को भी नया टेंडर जारी नहीं हो स...