आगरा, जुलाई 19 -- नगर पालिका परिषद के सभागार में शनिवार को आयोजित बोर्ड बैठक में कस्बा में विकास व स्वच्छता के लिए अपशिष्ट प्रबंधन पर चर्चा हुई। पालिका बोर्ड बैठक के दौरान 10 सभासदों ने प्रस्तावों का विरोध किया और काली पट्टी बांधकर जमीन पर बैठ गए। शनिवार को बोर्ड बैठक में सबसे पहले अपशिष्ट जल जलप्रबंधन पर विचार विमर्श हुआ। नगर में प्रकाश व्यवस्था संबंधित कार्यों को एवं कन्या पाठशाला के विकास, कूड़े को डोर टू डोर पंजीकृत ठेकेदार को ठेका देने पर भी चर्चा हुई। सभासद रूमी बेगम, सहाना, सीमा, सलीमन, नासिरा, रवि शाक्य, मनोज कुमार, आले इमरान, ललित कुमार, अब्दुल कादिर ने कई प्रस्तावों पर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने नगर में विकास कार्य ठप्प होने की भी बात कही। बोर्ड मीटिंग में उपस्थित धर्म कुमारी, अब्दुल रहमान, सलीम, सहाना, रूबी बेगम, कृष्ण कुमार सि...