आजमगढ़, मार्च 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के बोर्ड की बैठक मंगलवार को अपराह्न दो बजे आयोजित की गयी है। इस बैठक में हंगामे होने के आसार हैं। बैठक में अधिशासी अधिकारी निशाने पर रहेंगे और उनके आचरण पर जहां विचार किया जायेगा। साथ ही राजस्व सेवा संवर्ग के अधिकारियों के दायित्वों पर भी चर्चा होगी। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सरफराज आलम मंसूर के निर्देश पर नगर पालिका परिषद की मंगलवार को आयोजित होने वाली बोर्ड की बैठक की सूचना सभी सभासदों को भेज दिया गया है। बैठक में पांच एजेंडा को मुख्य रूप से शामिल किया गया है। जिसमें गत कार्यवाही की पुष्टि, राजस्व सेवा संवर्ग के अधिकारियों कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्धारण पर विचार, अधिशासी अधिकारी के आचरण पर विचार, मुजफ्फर नगर गौशाला के प्रकरण पर विचार के साथ ही अध्यक्ष के अनुमति पर अन्य ...