सीतापुर, मई 15 -- सीतापुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक बुधवार को पालिका सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी ने की। इस मौके पर नगर के विकास और इसके सौंदर्यीकरण को लेकर 164 करोड़ रुपए का बजट सर्वसम्मति से पास हुआ। यह बजट पिछले साल के मुकाबले 13.8 प्रतिशत अधिक है। गत वर्ष 144 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ था। बैठक का संचालन सहायक नगर आयुक्त वैभव त्रिपाठी ने किया। इस बैठक में हिन्दुस्तान अखबार में बीते दिनों उठाए गए कई मुद्दों को प्रस्ताव बनाकर रखा गया और पास किया गया। इस मौके पर सीतापुर नगर के विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर कई प्रस्तावों पर सर्व सम्मति से सहमति की मोहर लगी। जिन लोगों का एक साल या इससे अधिक का गृहकर और जलकर बकाया है, यदि वह एक साथ कम से कम एक वर्ष का टैक्स एक साथ जमा करते हैं तो उन्हें ...