मुरादाबाद, जुलाई 19 -- नगर पालिका परिषद का सीमा विस्तार होगा आसपास के क्षेत्र गांव जो बिलारी नगर पालिका से जुड़े हुए हैं। उन्हें शामिल करने को लेकर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। शासन ने नगर पालिका से प्रस्ताव मांगा है कि किन-किन गांव को पालिका से जोड़ा जाए, अगर पालिका का विस्तार करके गांवों को जोड़ा गया तो गांवों का समुचित विकास होगा। इसको लेकर पालिका अध्यक्ष ने पालिका सभागार में बैठक बुलाई जिसमें शासन की मंशा को बताया गया। बैठक में भाजपा पदाधिकारी सभासद भी शामिल रहे। बिलारी नगर पालिका से सटे कुछ गांव ऐसे हैं जो पूरी तरह से पालिका क्षेत्र से कुछ मीटर की दूरी तक रह गए हैं। इन्हीं को लेकर शासन ने प्रस्ताव मांगा है कि किन किन गांवों को पालिका में शामिल किया जाए। इसको लेकर पूरा मंथन किया गया। नगर की सीमा से सटे गांवों को पालिका में शामिल किया ज...