कौशाम्बी, जून 17 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के दशरथपुर में बढ़ता जा रहा नाली विवाद मंगलवार को सुलझ गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ ने मामले को सुलझाते हुए लोगों को शांत करा दिया। एसडीएम की सूझबूझ के चलते एक और लोहदा कांड होने से बच गया। नगर पालिका परिषद भरवारी के दशरथपुर में पाल परिवार और ब्राह्मण परिवार के बीच नाली को लेकर विवाद गहराता जा रहा था। डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर कोखराज थाने पर दोनों पक्षों के लोगों को मंगलवार को बुलाया गया। एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ ने दोनों पक्षों को समझाया और प्लास्टिक का पांच इंच का पाइप डालकर ब्राह्मण परिवार के घर का पानी निकाले जाने और उक्त जमीन का उपयोग पाल परिवार द्वारा किए जाने का निर्देश दिया। दोनों पक्ष के लोगों ने समझौता पत्र भी लिखकर अब विवाद नहीं कर...