कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- मंझनपुर के हजरतगंज मोहल्ले में मासूम बिटिया की जान स्थानीय नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से गई। आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन ने सफाई के नाम पर करीब 10 महीने पहले कवर्ड नाले को खुलवाया था। नागरिकों के बार-बार अनुरोध के बावजूद उसे फिर से ढकवाया नहीं गया। अब घटना के बाद नगरवासी अध्यक्ष और ईओ को कोसते नहीं थक रहे हैं। वहीं, डीएम ने प्रकरण की जांच शुरू करा दी है। हजरतगंज मोहल्ला स्थित खुले नाले में पहले भी कई हादसे हुए हैं। स्थानीय निवासी मुन्ना की बेटी सहाना, आबिद हुसैन की बेटी और नवासा, अहमद का नाती, सादिक का नाती, अहमान का बेटा समेत कई बच्चे नाले में गिर चुके हैं। हालांकि, समय पर नजर पड़ने के कारण परिवार या अन्य लोगों ने इन बच्चों को बचा लिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड में आईं ईओ प्रतिभा सिंह से भी नाला ढह...