आगरा, नवम्बर 19 -- यदि आपसे कोई सरकारी कर्मचारी किसी कार्य को करने के लिए रिश्वत की मांग करता है तो आपको शिकायत करने के लिए अलीगढ़ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कासगंज नगर पालिका परिसर में एंटी करप्शन की शाखा स्थापित की गई है। जिससे शिकायतकर्ता अब कासगंज में ही अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कासगंज में एंटी करप्शन की शाखा नहीं होने की वजह से शिकायतकर्ताओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए अलीगढ़ जाना पड़ता था। एंटी करप्श के के अधिकारियों ने शिकायत के लिए कासगंज में अपने मोबाइल नंबर जारी किए हैं। शिकायतकर्ता 9454402484 व 9454402485 मोबाइल नंबर पर फोन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...