संभल, अक्टूबर 3 -- नगर पालिका परिषद सम्भल में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मणिभूषण तिवारी ने की। पालिका सभागार में आयोजित समारोह में दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सभासदों और व्यापारियों ने गांधी जी के सत्य, अहिंसा और सादगी के मार्ग पर चलने तथा शास्त्री जी के "जय जवान, जय किसान" के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया। ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन त्याग, सादगी और राष्ट्रसेवा की मिसाल है। हमें उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाकर समाज में एकता, अनुशासन और सेवा की भावना को बढ़ावा द...