पीलीभीत, दिसम्बर 12 -- पीलीभीत। सर्दी में शीतलहर बढ़ने के बाद अब तक नगर पालिका पीलीभीत में अलाव की आंच जरूरतमंदों तक पहुंचाने का टेंडर नहीं किया जा सका है। जबकि पिछले दिनों शीतलहर को लेकर जिला प्रशासन ने निकायों को एडवाजयरी जारी कर दी थी और आवश्यक प्रबंध व इंतजाम करने के निर्देश दे रखे हैं। हैरानी के बीच लोगों में भी इस बात की चर्चा है कि आधा दिसंबर बीतने को है और अब तक नगर पालिका परिषद द्वारा अलाव का इंतजाम करने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाया गया है। आलम यह कि अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार अलाव का प्रबंध करने के लिए अब टेंडर प्रक्रिया गुरुवार शाम तक होने का दावा कर रहे हैं। यद्यपि शहर में कितने स्थानों पर आंच या अलाव का इंतजाम होगा इसको लेकर जानकारी की जाएगी। सर्दी में जरूरतमंदों को अब तक आंच का इंतजाम न होने से रातें ठिठुर कर गुजर रही है। न...