रुडकी, मार्च 20 -- नगर पालिका परिषद मंगलौर की बजट बोर्ड बैठक में 50 करोड़ से अधिक के अनुमानित बजट को सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके अलावा ठेकेदारी पंजीकरण की उप विधि में भी सर्वसम्मति से संशोधन किया गया। गुरुवार को बैठक में सभासदों ने सफाई निरीक्षक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पालिका अध्यक्ष ने सफाई निरीक्षक को फटकार लगाते हुए जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को नगर पालिका परिषद मंगलौर में आयोजित बजट बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से क्षेत्र के विकास और अन्य मदों के लिए 58.76 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट पालिका के पटल पर रखा गया। इसे सभी सभासदों द्वारा सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इसके अलावा ठेकेदारी पंजीकरण उप विधि में संशोधन को लेकर भी प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। दो प्रस्ताव के अलावा सभा...