कौशाम्बी, सितम्बर 11 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद भरवारी सभागार में गुरुवार को बोर्ड की बैठक नगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सभासदों ने 12 करोड़ की लागत से नगर में विकास कार्य कराए जाने का प्रस्ताव दिया। बैठक में सभासदों ने नगर में इंटरलॉकिंग सड़क, नाला-नाली, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था एवं प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प व ओपेन जिम आदि कार्य कराए जाने पर प्रपोजल देते हुए सहमति प्रदान किया। बोर्ड बैठक में ईओ राम सिंह, जेई मनोज सिंह, जेई बुद्धराज पाल, लेखा लिपिक बबलू गौतम, सभासद नौरती देवी, सभासद गंगा देवी, सभासद सुषमा देवी, सभासद विकास बाबू सोनकर, सभासद विक्रम सभासद राकेश कुमार, सभासद सम्मरिया देवी, विजय सिंह, गुड्डी देवी, सुरेन्द्र सिंह, सादाब अहमद, शंकर लाल, पुष्पा देवी, वीरेन्द्र कुमार, मंजू देवी, मोहम्मद...