बिजनौर, मई 17 -- धामपुर। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक शनिवार को शिवाजी पार्क स्थित सम्पादकाचार्य पं. रुद्रदत्त शर्मा पुस्तकालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह ने की तथा संचालन वरिष्ठ लिपिक पवन कुमार ने किया। बैठक में नगर की 20 सीसी सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य को हरी झंडी दी गई। साथ ही पालिका की आवासीय और कार्यालय बिल्डिंग की मरम्मत और पुताई कराने, नगर में वृक्षारोपण अभियान चलाने के प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास हुए। वरिष्ठ लिपिक पवन कुमार ने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से मरम्मत व निर्माण कार्य कराए जाएंगे। पालिका क्षेत्र को स्वच्छ और बेहतर बनाने का संकल्प भी लिया गया। सभासद पुरुषोत्तम अग्रवाल की मांग पर पूर्व में दुकानों के किराए में की गई बढ़ोतरी पर पुनर्विचार के लिए एक कम...