संभल, सितम्बर 12 -- नगर पालिका परिषद ने गुरुवार से 160 दुकानों और स्टालों का सर्वे शुरू कर दिया है। पालिका प्रशासन को पता चला है कि कई मूल किरायेदारों ने अपनी दुकानों को अन्य लोगों को किराए पर दे रखा है, जो शासनादेश और अनुबंध की शर्तों के खिलाफ है। इस कारण से पालिका ने अब कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकानों का सत्यापन शुरू किया है। पालिका अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि सत्यापन करने वाली टीम सही से दुकानों का निरीक्षण करे। यदि आवंटित दुकानदार अनुपस्थित पाया गया या किसी और को दुकान दी हुई मिली, तो उसका आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। नई दरों और कर नियमावली के तहत दुकान का नया आवंटन किया जाएगा। इस वर्ष शासन ने टैक्स लक्ष्य भी तीन गुना बढ़ा दिया है, इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। सत्यापन कार्य के लिए कर निर्धारण अधिकारी कार्तिक यादव की अध्य...