शामली, फरवरी 4 -- नगर पालिका द्वारा शहर के हनुमान रोड पर दुकानदार द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की सहायता से हटवा दिया गया है। दुकानदार द्वारा नगर पालिका की जमीन पर फर्श डालकर अपने निजी प्रयोग के लिए पार्किंग बनाई जा रही थी। शहर के महिला थाना गेट के सामने एक कपडा दुकानदार द्वारा नगर पालिका की जमीन पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा था। पिछले दो दिनों से उक्त दुकानदार द्वारा मिस्त्री लगाकर नगर पालिका की जमीन पर फर्श डालकर अवैध पार्किंग बनाने का काम शुरू कर दिया गया था। जिसकी जानकारी नगर पालिका अधिकारियों को हुई तो उन्होने मौके पर जाकर देखा तो अवैध निर्माण पाया गया। जिस पर नगर पालिका के लोक निर्माण विभाग के जेई श्रीकांत राणा, लिपिक अनिल शर्मा सहित नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और दुकानदार द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ज...