सुल्तानपुर, जुलाई 1 -- 11 से 31 जुलाई तक नगर में चलेगा संचारी रोकथाम अभियान ‼️सुलतानपुर,संवाददाता नगर पालिका परिषद में संचारी रोग व दिमागी बुखार रोकथाम को लेकर टीमों को जागरूकता रैली निकालकर मंगलवार को रवाना किया गया। अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने टीम को हरी झण्डी दिखाकर वार्डों के लिए रवाना किया। उन्होंने शहर के नागरिकों से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील भी की। ईओ ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिमागी बुखार रोकथाम अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलाने का फैसला किया है। जिसके क्रम में नगर पालिका परिषद द्वारा माइक्रोप्लान बनाकर रोस्टर जारी किया गया है। जुलाई माह विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए नाला-नाली सफाई, सिल्ट उठान, झाडियों की कटान, फागिंग कार्य, एन्टीलार्वा छिड़काव, पानी की टेस्टिंग आदि कार्य...