लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- नगर पालिका लखीमपुर में शुक्रवार को स्ट्रीट लाइटों की बेहतर मरम्मत के लिए नई स्काई लिफ्ट वाहन का विधिवत पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। इसके बाद वाहन को कर्मचारियों के संचालन हेतु सौंप दिया गया। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव, ईओ संजय कुमार, सभासद एवं कर्मचारी मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव ने बताया कि यह नया वाहन शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को अधिक तेज, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में मदद करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...