एटा, नवम्बर 11 -- शहर के ठंडी सड़क क्षेत्र को जलभराव की समस्या निजात दिलाने के लिए नगर पालिका ने मंगलवार को नाला निर्माण कार्य शुरू करा दिया। इस नाले का निर्माण 24 लाख के बजट से किया जा रहा है। नगर पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता के अनुसार शहर के ठंडी सड़क मुख्य मार्ग पर नाला निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। इस नाले के निर्माण के बाद ठंडी सड़क क्षेत्र के कई मुख्य मोहल्लों को बारिश के दिनों में होने वाली जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। व्यवस्थित नाला न होने से गलियों में जलभराव बना रहता था। जिससे स्थानीय निवासियों को को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। नाला निर्माण के बाद जल निकासी बेहतर होगी। इसके अलावा शहर के अन्य कई मुख्य नालों के निर्माण के लिए शासन को कार्य योजनाएं भेजी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...