रामपुर, अप्रैल 21 -- नगर पालिका की टीम ने नगर क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए रविवार को पालिका की दो टीमें गठित की गईं। पालिका की पहली टीम ने थाना सिविल लाइंस से मालगोदम तिराहा से होते हुए पनवड़िया क्षेत्र में लगे होर्डिंग्स बैनर और फ्लेक्सी हटाई। वहीं, दूसरी टीम ने थाना सिविल लाइंस से लेकर शाहबाद गेट तक के मार्ग में अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग हटाने की कार्यवाही की। इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को भी अपने अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक डॉ. अविनाश कुमार,द्वारिकानाथ और देवेंद्र बहादुर गौतम आदि मौजूद रहे। दोबारा अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई रामपुर। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी,सफाई एवं ...