मेरठ, अक्टूबर 25 -- मवाना। नगर पालिका मवाना ने शहर को हरियाली से संवारने के लिए दस दिन पहले पक्का तालाब क्षेत्र में पौधरोपण कर उनके सेफ्टी गार्ड लगाये थे। दो दिन पहले निजी बस संचालकों ने इन सेफ्टी गार्ड को तोड़ दिया, जिससे पौधे क्षतिग्रस्त हो गए। इस मामले में कार्रवाई करने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने थाना प्रभारी को तहरीर दी है। आपके प्रिय समाचार पत्र दैनिक हिन्दुस्तान ने शुक्रवार को इस खबर को सेफ्टी गार्ड तोड़ने के फोटो के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया है। खबर छपने के बाद नगर पालिका प्रशासन जागा और कार्रवाई की। नगर पालिका ने शहर के सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संरक्षण के तहत पक्का तालाब के किनारे पौधे और लोहे के सेफ्टी गार्ड लगाए थे ताकि पौधों की सुरक्षा बनी रहे। आरोप है कि स्थानीय बस संचालकों ने बसों को खड़ा करने के लिए जगह बनाने...