बिजनौर, सितम्बर 13 -- नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में नगर में बढ़ती पॉलिथीन के प्रचलन को रोकने के उद्देश्य से शुक्रवार को युद्ध स्तर पर अभियान चलाया। इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बिजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में नगर के एक व्यापारी से 60 किलो पॉलीथिन जब्त की गई। व्यापारी पर 25000 का जुर्माना ठोका गया और भविष्य में पॉलिथीन प्रयोग न करने का वचन लिया गया। इस दौरान नगर में व्यापारियों ने भी अपनी दुकान खोल रखी थी उनमें हड़कंप मच गया हालांकि आज शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश था। बाजार 80% से अधिक बंद था, परंतु फिर भी कुछ दुकानदार अपने दुकान खोल लेते हैं और जमकर पॉलिथीन का उपयोग करते हैं। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने जनता से अपील की है कि वह सामान लेने के लिए कपड़े के थेलो का प्रयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...