बागपत, जनवरी 21 -- बड़ौत। नगर के पट्टी मेहर स्थित कुरैशियान मोहल्ले में कब्रिस्तान में सरकारी नाले पर अवैध कब्जा कर गेट का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे नगर पालिका द्वारा रुकवा दिया है। यह नाला क्रबिस्तान से होकर गुजर रहा है। वहीं अवैध कब्जा करने वाले लोगों को नगर पालिका की ओर से नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा और निर्माण को हटवाया जाएगा। पिछले कई दिन से कुरैशियान कब्रिस्तान के पास नाले पर कुछ लोग अवैध रूप से गेट का निर्माण करा रहे थे। गेट के कोलम (पिलर) को ऊपर उठाया जा चुका है। किसी व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण की शिकायत नगर पालिका में कर दी गई। जिसके बाद नगर पालिका की जेई शिखा दुबे मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से अवैध निर्माण के बारे में जानकारी ली। लोगों द्वारा बताया गया कि मदरसे की कमेटी गेट का निर्माण करा रही है। जेई ने निर्माण का...