कन्नौज, नवम्बर 10 -- फोटो 6-पूर्वी बाईपास पर सडक़ की नाप करते पालिकाकर्मी।फोटो 7-छिबरामऊ बाईपास पर मेजर जंक्शन का नक्शा देखते एनएचएआई और पालिका अधिकारी। -एनएचएआई और नगर पालिका अधिकारियों के बीच हुई वार्ता छिबरामऊ, संवाददाता। पूर्वी बाईपास पर विकास खंड कार्यालय के निकट जीटी रोड हाईवे किनारे अतिक्रमण हटाकर नगर पालिका द्वारा शुरू किया गए नाले का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की दखलंदाजी से रुक गया था। सोमवार की शाम एनएचएआई और नगर पालिका अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद फिलहाल नाले का निर्माण 2 दिन के लिए रोक दिया गया है। इस वार्ता में एनएचएआई के लाइजनिग मैनेजर सुमित कुमार, हाईवे मैनेजर नवीन कुमार, असिस्टेंट मैनेजर अजीत सिंह, हाईवे पेट्रोलियम ऑफिसर विजेंद्र प्रताप सिंह और नगर पालिका की ओर से पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे, ईओ सुनील...