हापुड़, अगस्त 3 -- नगर पालिका परिषद के बस अड्डा पर स्थित तालाब की जमीन पर शनिवार को अवैध निर्माण की सूचना पर अधिशासी अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध निर्माण को हटा दिया। अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि तालाब संख्या 122 रकबा 1390 वर्ग मीटर सरकारी जमीन है। कुछ लोगों ने 10 वर्ग मीटर का खड़ंजा लगा दिया था। जिसकी सूचना मिली थी। मौके पर लेखपाल देवी शरण को बुलाया गया और जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को हटा दिया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की गई है और भविष्य में भी इस प्रकार के अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...