हाथरस, सितम्बर 27 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। नगर पालिका परिषद द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत एक घंटे का श्रम दान कर पंत चौराहा से नगर पालिका परिषद कार्यालय तक मुख्य मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में चैयरमैन मुहम्मद मुशीर कुरैशी, अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सैना, सफाई निरीक्षक बहोरन सिंह, सफाई प्रभारी नाहर सिंह यादव, नगर पालिका लिपिक व कर्मचारी तथा अधिकांश सभासद मौजूद थे। जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना ने बताया कि सरकार के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा सप्ताह अभियान के अंतर्गत पंत चौराहे से लेकर नगर पालिका तक जीटी रोड पर श्रमदान अभियान चलाया गया। वही इससे पूर्व चलाये गये अभियान के अंतर्गत नगर के समस्त वार्डों में सफाई अभियान चलाकर उनको स्वच्छ बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...