हापुड़, अक्टूबर 27 -- नगर के तहसील चौपला से कचहरी होते हुए रेलवे रोड की तरह जाने वाली फ्री गंज रोड काफी समय से जर्जर थी। हिन्दुस्तान ने बोले हापुड़ में स्थानीय लोगों की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसपर पालिका ने सड़क की सुध ले ली है। पालिका ने रविवार की रात तारकोल डालकर सड़क नई सड़क बना दी है। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। नगर के तहसील चौपला से कचहरी, रेलवे पार्क से होते हुए रेलवे रोड जाने वाली फ्री गंज रोड काफी समय से जर्जर हो रही थी। सड़क पर गहरे गढ्ढें हो रहे थे, जबकि कंकरीट फैलने की वजह से आएदिन दो पहिया वाहन फिसल जाते थे। बरसात के दिनों में गढ्ढों में पानी भरने से लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती थी। ऐसे में हिन्दुस्तान ने बोले हापुड़ में फ्री गंज रोड की जर्जर हालात को लेकर खबर प्रकाशित की थी। इसपर पालिका के अधिका...