बुलंदशहर, जनवरी 1 -- नगर पालिका परिषद ने नगर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर लंबे समय से चले आ रहे अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पालिका टीम ने नगर पालिका अभिलेखों में दर्ज 5320 वर्ग मीटर भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। यह कार्रवाई टांडा क्षेत्र में की गई, जहां भूमाफियाओं द्वारा नगर पालिका की कीमती भूमि पर वर्षों से अवैध कब्जा किया गया था। नगर पालिका ने तहसील प्रशासन की ओर से की गई पैमाइश के बाद कार्रवाई की है। नगर पालिका की टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में टांडा क्षेत्र स्थित अतिक्रमित भूमि को चिन्हित किया। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। इस अभियान के तहत 640 वर्ग मीटर और 4680 वर्ग मीटर भूमि को पूरी तरह से कब्जामुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान, अवैध निर्माण और घेराबंदी को हटाकर भूमि को खाली कराय...