कन्नौज, जून 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पाकिस्तान चली गई हलीमा बीबी से जुड़ी संपत्तियों के मामले में अब प्रशासनिक अधिकारी सुस्त पड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं उनसे जुड़ी जमीनों की जांच का कार्य भी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। हालत यह है कि नगर पालिका ने अभी तक मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच रिपोर्ट एसडीएम को नहीं सौंपी है। इस मामले में एसडीएम ने नगर पालिका को रिमाइंडर भेजा है। मोहल्ला बिटिया के काजी अब्दुल कयूम की सैकड़ो बीघा जमीन की केयरटेकर बनाई गई हलीमा बीबी के पाकिस्तान चले जाने के बाद से लावारिस पड़ी उस बेशकीमती जमीनों को भूमाफियाओं ने फर्जी वाड़ा कर बेचना शुरू कर दिया था। हालत यह है कि काफी जमीनों को बेंचा भी जा चुका है। किसान नेता गोपाल दुबे टाडा द्वारा इस मामले को उजागर करने के बाद से जब जांच शुरू हुई, तो दिन प्रतिदिन हलीमा बीबी से जुड़ी जमीने...