अमरोहा, मार्च 1 -- हसनपुर। नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। दो मोहल्लों से 12 कुत्ते पकड़े गए। अभियान लगातार जारी रहने की बात कही जा रही है। नगर पालिकाध्यक्ष, ईओ व एसडीएम से बीते दिनों लोगों ने शिकायत करते हुए आवारा कुत्तों को पकड़वाए जाने की मांग की थी। नगर पालिका ईओ विजयपाल ने बताया कि शनिवार को अभियान की शुरुआत नगर के मोहल्ला मनापुर से की गई। इसके बाद मोहल्ला होली वाला में आवारा कुत्ते पकड़े गए। दोनों मोहल्लों से 12 कुत्ते पकड़े गए हैं। कुत्तों को शहर से बाहर छोड़ दिया है। नगर पालिका की कार्रवाई से संबंधित लोगों ने राहत की सांस ली है। एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने बताया कि नागरिकों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...