रामपुर, मई 31 -- रामपुर मार्ग स्थित राजकीय इंटर कालेज के सामने दुकानें ध्वस्त कराने के बाद, लगाए गए पौधों को शरारती तत्वों द्वारा आधा दर्जन से अधिक पौधों को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहां वाहन पार्किंग स्थल बना लिया है। ज्ञात हो कि बीस मई को नगर पालिका द्वारा जिला धिकारी के आदेश पर रामपुर मार्ग स्थित राजकीय इंटर कालेज के सामने बनी चौबीस दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कराकर उस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया था। दुकानें ध्वस्त होने से दुकानदार बेरोजगार हो गए है। दुकान की जगह के मलबे को साफ कराने के बाद उस स्थान पर नगर पालिका द्वारा क्षेत्र को हर भरा बनाने के उद्देश्य से दर्जनों पौधारोपण कर जाली लगाई थी। जिसमें आधा दर्जन पौधे को शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है। और उस स्थान पर दो पहिया, चार पहिया वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग स्थल बना...