एटा, जून 10 -- नगर पालिका परिषद के माध्यम से शहर में एक स्टडी सेंटर (लाइब्रेरी) का निर्माण किया जाएगा। इसके बनने के बाद मध्यम एवं गरीब तबके के मेधावियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने के लिए अधिक पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। बेहद कम खर्चे में आसनी से परीक्षाओं की तैयारियां कर सकेंगे। नगर पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता के अनुसार शहर में एक स्टडी सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसमें बेहद मामूली खर्चे पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थी आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्टडी सेंटर का निर्माण पूर्णत: वातानुकूलित किया जाएगा। इससे बच्चों को पढ़ाई करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकों को भी उपलब्ध कराया जाएगा। पालिकाध्यक्ष के अनुसार इस स्टडी सेंटर का निर्माण कराने...