मऊ, जून 12 -- मऊ। भीषण गर्मी में नगर पालिका के ट्यूबवेल में आई खराबी और मोटर जलने के कारण घनी आबादी वाले तीन मोहल्लों में बुधवार को पूरे दिन आपूर्ति पेयजलापूर्ति ठप रही। इससे लोगों में काफी आक्रोश रहा। पेयजल के लिए लोग इधर-उधर भटकते नजर आए। वहीं शाम आठ बजे के करीब नलकूप दुरुस्त होने के बाद पेयजलापूर्ति बहाल होने से लोगों ने राहत महसूस किया। नगर क्षेत्र के घनी आबादी वाले मोहल्ले औरंगाबाद, हट्ठी मदारी और मदनपुरा में बुधवार की सुबह से लेकर शाम तक पेयजलापूर्ति पूरी तरह से ठप रहा। मोहल्लेवासियों द्वारा इसकी सूचना नगर पालिका प्रशासन को दी गई। मोहल्ले के निवासी रिजवान, इम्तेयाज, अब्दुल बाकी, रेयाज, सेराज, संतोष, अभिषेक, राहुल, बांके, जगदीश प्रसाद ने बताया कि एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी तरफ पेयजलापूर्ति ठप होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है...