धनबाद, फरवरी 21 -- चिरकुंडा, प्रतिनिधि। चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक की बैठक हुई। आगामी नगर पालिका आम निर्वाचन चुनाव 2025 के तहत वार्डवार मतदाता सूची के संबंध में चर्चा की गई। अध्यक्षता एग्यारकुंड अंचल के सीओ कृष्ण कुमार मरांडी ने किया। नोडल पदाधिकारी प्रमोद झा ने कहा कि सात मार्च 2025 तक प्रवेशिक निर्वाचन सेजवार मतदाता सूची का विखंडीकरण कार्य, मतदाता सूची का प्रारुप प्रकाशन 10 मार्च को किया जाना है। प्रत्येक मतदाता के नाम व उक्त मतदाता सूची में प्रविष्टि के अनुसार मतदाता के निवास स्थल के संबंध में गठित दल स्थानीय सत्यापन कर वार्डवार मतदाता सूची आधार के माध्यम से तैयार करेंगे। सीओ ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार बैठक की गई है। बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक त्रुटि सहित वार्ड वार, ...