विकासनगर, अगस्त 19 -- नगर पालिका ने लोगों की सुविधा के लिए स्ट्रीट लाइट तो लगाई है, लेकिन कई लाइटों पिछले कई कई माह से ठप पड़ी हैं। कई जगहों पर तो स्ट्रीट लाइट जली है की नहीं, इसका पता ही नहीं चल पाता है। कारण पेड़ों की बड़ी-बड़ी टहनियों के बीच स्ट्रीट लाइट लगाई हैं। जिससे इसका लोगों को फायदा नहीं मिल पाता है। मुख्य बाजार के साथ ही वार्डों में कई जगह अंधेरा पसरा रहता है। विकासनगर में इस समय सीवर लाइन और पेयजल लाइन बिछाने के लिए सभी सड़कें खुदी हुई हैं। इसलिए अंधेरे होने की वजह से लोग रात को चोटिल हो रहे हैं। दरअसल, विकासनगर में हरबर्टपुर से लेकर डाथपत्थर चौराहे और गली-मोहल्लों में पेड़ों की भरमार है। इस कराण स्ट्रीट लाइटों की रोशनी सड़क तक नहीं पहुंच पा रही है। इसके अलावा इन पेड़ों के नीचे से बिजली की लाइनें भी गुजर रही है। इससे करंट का ख...