अमरोहा, जनवरी 30 -- नगर पालिका परिसीमन के बाद नव विस्तारित क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों में अब तक चिन्हित की गईं करीब 600 संपत्तियां पहली बार नगर पालिका प्रशासन को हैंडओवर की जाएंगी। इस बाबत ईओ ने एसडीएम सदर व डीपीआरओ को पत्र लिखा है। नगर पालिका परिसीमन के करीब तीन साल बाद नव विस्तारित क्षेत्र की संपत्तियां पालिका प्रशासन को हस्तांतरित की जाएंगी। ईओ डा.बृजेश कुमार ने बताया कि मार्च 2023 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नव विस्तारित क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायतों को नगर पालिका को हस्तांतरित करने का मुद्दा उठाया गया था। इसमें तत्कालीन डीएम ने एडीएम को जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। तभी से सम्पत्तियों के हस्तानांतरण की प्रक्रिया लंबित है। अब एसडीएम सदर व डीपीआरओ को पत्र के माध्यम से संपत्तियां हस्तांतरित करने को कहा गया है।...