विकासनगर, अगस्त 28 -- परिसीमन के तहत विकासनगर ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों को नगर निकाय का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन आठ साल बाद भी इन ग्राम सभाओं की जमीन और परिसंपत्तियां नगर पालिका में हस्तांतरित नहीं हो पाई है। इस कारण नगर पालिका को इन दोनों नए वार्डों में विकास कार्य कराने के लिए जमीन नहीं मिल पा रही है। दरअसल, पहले नगर पालिका विकासनगर में नौ वार्ड थे। आठ साल पहले दो ग्राम पंचायतों बाबूगढ और रसूलपुर पंचायत को विकासनगर नगर पालिका में शामिल किया गया था। जिसके बाद पालिका में वार्डों की संख्या ग्यारह हो गई है। इसके बाद पालिका में इन वार्डों के लोगों ने दो बार अध्यक्ष और सभासद भी चुन लिए। वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल भी लगभग छह माह पूरा हो गया है, लेकिन अभी तक नगर पालिका में शामिल हुए ग्राम पंचायतों के भूमि हस्तानांरण के लिए कोई कार्रवाई नहीं ह...