मऊ, फरवरी 2 -- मऊ, संवाददाता। नगर पालिका में शनिवार को एक साथ दो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त होने पर पालिका के बैठक कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त कर्मियों को पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल और अधिकारियों ने अंगवस्त्र भेंटकर एवं माला पहनाकर सम्मानित करते हुए विदाई दी। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने दोनों कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें हर प्रकार के बकायों को शीघ्र अदा करने का निर्देश दिया। कहा कि मैं चाहता हूं कि कर्मचारी जब रिटायर हो तो उसी दिन उनके सभी बकाये की धनराशि चेक के रूप में उनके हवाले कर दी जाए। उन्होंने कहा कि दोनों कर्मियों ने अपना दायित्वों निर्वहन करते हुए अपने कार्यों को किया । इनके बाद जिसे भी यह जिम्मेदारी मिले, उसे इनसे सीख लेकर काम करने की आवश्यकता है। कहा कि जो लोग स्वच्छ, साफ एवं कु...