बागपत, सितम्बर 28 -- देशव्यापी स्वच्छता पखवाड़े के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम ने नगर पालिका परिषद में कार्यरत सफाई मित्रों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान, मेडिकल टीम ने सफाई मित्रों को मौसमी बीमारियों, साफ-सफाई के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी। शिविर में हरिलाल पटेल, नीरज शर्मा, नितिन कुमार, नासिर समेत नगर पालिका परिषद के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...