मिर्जापुर, अगस्त 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता । कटरा कोतवाली क्षेत्र के चौबेटोला वार्ड में बुधवार की सुबह मृत्यु प्रमाण पत्र विवाद को लेकर सफाई नायक की पिटाई का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं सफाई कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर कूड़ा उठान बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा। सुबह नगर पालिका क्षेत्र के चौबेटोला वार्ड के सफाई नायक झब्बूलाल चिह्निवा इनारा मोहल्ले में साफ-सफाई करवा रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति से मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में कहासुनी शुरु हुई। इतने में कुछ और लोग भी वहां पहुंच गए। विवाद इस कदर बढ़ा कि लोगों ने सफाई नायक की पिटाई कर दी। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। सफाई...