कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। नगर पालिका मंझनपुर में स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत बुधवार को वार्ड 12 शहीद सोहनलाल नगर में सफाई कराई गई। यह अभियान दो अक्तूबर तक अनवरत रूप से नगर में चलता रहेगा। अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत नगर में 17 सितंबर से सफाई अभियान वार्ड वाइज चलाया जा रहा है। बुधवार को वार्ड 12 शहीद सोहन लाल नगर में उनके नेतृत्व में अभियान चलाया गया। प्राथमिक विद्यालय व आसपास सफाई हुई। छात्र-छात्राओं के मध्य सफाई को लेकर चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता कराते हुए बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...