काशीपुर, जून 18 -- बाजपुर, संवाददाता। एक युवक के नगर पालिका के लेखा लिपिक से मारपीट और अभद्रता के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को नगर पालिका कर्मचारियों ने कोतवाली में हंगामा का दिया। आक्रोशित कर्मचारियों ओर पुलिस की तीखी नोंकझोंक हो गई। जिसके बाद कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। नगर पालिका के लेखा लिपिक समित कुमार ने मंगलवार को कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि एक युवक ने पालिका कार्यालय में घुसकर उसके साथ मारपीट की है। इस घटना से गुस्साएं पालिकाकर्मी बुधवार को कोतवाली पहुंच गए। पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की वहीं इसी बीच पुलिस और नगर पालिका कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। जिसके बाद नगर पालिका कर्मचारियों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया और पुलिस से आरोपी के खिल...