पीलीभीत, जुलाई 22 -- नगर पालिका की तरफ से हाल ही में रोडवेज के पास निर्मित नाले का काम पूरा किया गया है। एकाएक सोमवार को एक बस का अगला सिरा इसमें धंस गया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते हुए रोडवेज कर्मियों ने नाराजगी जताई। डिपो इंचार्ज ने उत्तराखंड के हरिद्धार को रवाना की जा रही बस के क्षतिग्रस्त होने की सूचना एआरएम को दी है। नगर पालिका ने हाल ही में लकड़ी मंडी की तरफ से ईदगाह को जाने वाले रोडवेज मार्ग पर नाले का निर्माण कराया है। निर्माणकार्य के चलते लंबे समय तक यहां आने जाने में असुविधा रही। पर पिछले कुछ दिनों पूर्व यहां काम पूरा कर लिया गया। अब सोमवार की शाम को हरिद्धार को जाने वाली पीलीभीत डिपो की बस को रवाना किया जा रहा था। तभी नवनिर्मित नाले के ऊपर से बस को निकालते वक्त बस का अगला सिरा इसमें धंस गया। इससे अफरातफरी मच ग...