कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- नगर पालिका परिषद मंझनपुर के हजरतगंज मोहल्ले में मंगलवार की सुबह खुले नाले में गिरकर दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों के साथ नागरिकों ने भी नगर पालिका प्रशासन पर नाले को खुलवाने के बाद नहीं ढकवाने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस को किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है। मंझनपुर के हजरतगंज निवासी मो. वसीम मुंबई में रहकर सैलून की दुकान पर काम करते हैं। हालांकि, इन दिनों वह घर पर ही हैं। मंगलवार की सुबह उनकी बेटी इनाया घर के बाहर खेलने के लिए निकली थी। इस दौरान वह मकान के बगल स्थित खुले नाले में गिर गई। मासूम कुछ देर तक नजर नहीं आई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस बीच नाले में बिटिया का उतराता हुआ शव मिला। परिजन उसे निकालकर आननफानन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां चेकअप कर डॉक...