हापुड़, जुलाई 15 -- मोहल्ला अर्जुन नगर के वासियों ने सोमवार को विकास कार्य नहीं होने पर नगर पालिका के खिलाफ गुस्सा फूंट गया। उन्होंने प्रदर्शन कर विकास कार्य कराने की मांग की है। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सीएम चौहान पदाधिकारियों के साथ पहुंचे और मोहल्ले के लोगों का समर्थन किया। शबनम, काजल, नजरीन, नुसरत जहां, कौसर, मुस्कान, गुलशन और रिहाना ने बताया कि 15 सालों से मोहल्ले में नगर पालिका ने कोई भी विकास कार्य नहीं कराएं है। जर्जर सड़क होने के कारण आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूल जाने के दौरान बच्चों के वाहन बाहर सड़क पर ही आते है। जिससे बच्चों को बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बिजली की आपूर्ति तो हो रही है, लेकिन खंभे नहीं लगाए गए है। थोड़ी ही बरसात में सड़क पर जलभराव हो जाता है। नगर पालिका के जिम...