बागपत, नवम्बर 13 -- गुरुवार को बड़का गांव के किसान ने नगर पालिका में शिकायती पत्र दिया। जिसमें कूड़े के ढेर से फसल को हो रहे नुकसान से अवगत कराया। किसान राजेश कुमार ने शिकायती पत्र के द्वारा बताया उसकी कृषि भूमि के बराबर में नगर पालिका की कूड़ा डालने की जगह है, जहां पर भारी मात्रा में कूड़ा एकत्र हो चुका है और अब कूड़ा उसके खेत में पहुंच रहा है, और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। यही नहीं कूड़े का ढेर इतना ऊंचा हो चुका है कि उसके ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन उसे छू रही है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...