शामली, जुलाई 2 -- नगर पालिका परिषद शामली द्वारा शहर में घरों से कूड़ा कलेक्शन के भुगतान में करोड़ों के गड़बड़ झाले में वित्तीय अनियमिताओं में जांच एवं पुष्टि के बाद भी तत्कालीन ईओ पर कार्यवाही नहीं हुई है। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री व शासन के अधिकारियों पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। आरोप है कि दो साल बाद भी कार्यवाही के नाम पर अनदेखी की जा रही है। मंगलवार को नगर पालिका में जानकारी देते हुए समाजसेवी राजीव मलिक व ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि तत्कालीन डीएम जसजीत कौर, शामली विधायक और पूर्व सांसद द्वारा शासन को कूडा एकत्रित करने के भुगतान में वित्तीय अनियमिता के आरोप को लेकर कई पत्र भेजे गए थे। जांच में सभी आरोप सिद्ध भी हुए, परंतु इसके बावजूद दोषियों के विरुद्ध अब तक कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होने बताया कि शासन द्वारा कई बार तत...