हरदोई, जनवरी 8 -- सांडी। शासन की नई नीति के तहत अर्बन पीएचसी संचालन की योजना में कस्बे के लिए दो पीएचसी की मंजूरी मिलने के बाद नगरपालिका प्रशासन ने जर्जर भवन की मरम्मत करवा दी। लेकिन डाक्टरों की तैनाती न होने के कारण यह नवनिर्मित पीएचसी अब भी स्टाफ के इंतजार में बंद पड़ी है। चेयरमैन रामजी गुप्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अनुरोध पर पालिका निधि से पुरानी पीएचसी की मरम्मत करवाई गई थी, ताकि नागरिकों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके। नए वर्ष पर उद्घाटन की तैयारी थी, लेकिन सीएचसी में तैनात हुए दोनों डाक्टरों के इस्तीफा देने के कारण योजना अधूरी रह गई। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में कस्बे की पीएचसी को स्टाफ व उपकरणों समेत आदमपुर आबादी में नवनिर्मित सीएचसी में स्थानांतरित कर दिया गया था। सुनसान इलाके में स्थित होने के कारण कस्बेवासी वहां जाने से...