बस्ती, अगस्त 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगर पालिका में स्थित कान्हा गोशाला में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। नपा अध्यक्ष नेहा वर्मा की अध्यक्षता में गोसेवा आयोग उपाध्यक्ष महेश शुक्ला और ईओ अंगद गुप्ता ने विधिविधान से पूजा की। इस दौरान महेश शुक्ल ने निर्देश दिया कि गोशाला में गोवंश के चारे-पानी की बेहतर इंतजाम करें। केयर टेकर, ईओ गोवंश के लिए पर्याप्त चूनी-चोकर और भूसे की व्यवस्था करें। इस दौरान भाजपा नेता अंकुर वर्मा, सभासद परमेश्वर शुक्ला, कृष्ण कुमार पांडेय, मोहम्मद अमीर, महेन्द्र सोनकर, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी अरुण गुप्ता, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी सीमा भारती, पशुधन प्रसार अधिकारी रंजीत उपाध्याय, गोशाला प्रभारी अमित शुक्ला, अजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...