पीलीभीत, जनवरी 30 -- गुरूवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा पीलीभीत द्वारा नगर पालिका परिषद पूरनपुर में कार्यरत 25 महिलाओं को हाइजीन किट का वितरण किया गया। इस दौरान महिलाओं को स्वच्छता के लिए भी प्रेरित किया गया। समिति के अवैतनिक जिला सचिव कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया समिति के अध्यक्ष एवं जिला अधिकारी के निर्देशन में वितरण कार्यक्रम नगर पालिका परिषद पूरनपुर में किया गया। पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता के साथ मिलकर 25 महिलाओं को हाइजीन किट, चार टी-शर्ट, साबुन, ऑक्सी मीटर आदि सामान प्रदान किया गया। सभी महिलाओं को साफ सफाई, गंदगी से होने वाली बीमारियों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद पूरनपुर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, प्रदीप सिंह, विवेक तिवारी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी...